लाल किताब से प्रेम रखने वालों के लिए आज से एक नई कोशिश की जा रही है| लाल किताब में प्रयुक्त कठिन उर्दू के शब्दों के अर्थ को समझने के लिए उन उर्दू के शब्दों के सामने हिंदी में लिख कर आपके लिए इसे समझना आसान बनाने की कोशिश की जा रही है| उसी श्रृंखला में पेज़ नंबर 8 पर दिए गए उर्दू के शब्दों के अर्थ वाली पोस्ट
नोट :- कील लगाना का मतलब सच में कील लगाना नहीं होगा जैसे किसी लकड़ी में या दीवार पर कील लगाई जाती है| इसका मतलब मेरे अनुसार ये है कि उस ग्रह को जो कुंडली में मंदा असर दे रहा है, उस ग्रह के मंदा असर देने वाली चाल को रोकना ही कील लगाना है, और इस चाल को रोकने के लिए सूरज को ख़ाना नंबर एक में कैद करना ही मेख लगाना है ताकि बाकि सब ग्रहों की चाल भी रुक जाए। मगर यह मेख लगाना हर किसी के बस में नहीं है। बाकि सब की समझ अपनी अपनी है|

Post a Comment

0 Comments